Ramgarh : कुख्यात अपराधी राहुल दुबे ने रामगढ़ के भुरकुंडा और कुजू में हुई गोलीबारी की घटनाओं की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शुक्रवार की रात 10 बजे रामगढ़ में सयालडीह, भुरकुंडा में पप्पू जैन के घर और रामगढ़ के कुजू में भोंदा केशरी के घर पर हुई गोलीबारी को राहुल दुबे गैंग ने अंजाम दिया है.
पप्पू जैन, आनंद जैन, अजय जैन , उनके भाई और भोंदा केशरी का नाम लेते हुए कहा कि राहुल दुबे का फोन कॉल नजरअंदाज करने का यह नतीजा है. तुम्हारा कान का पर्दा खोलने के लिए सिर्फ गेट पर गोलीबारी की गई है. अगर तुम्हारे दिमाग में मेरी बातें नहीं घुसी तो तुम्हारा ऑफिस, घर और गाड़ी मेरी नजरों से दूर नहीं है.
प्रेस विज्ञप्ति में आगे चेतावनी दी गई कि जब तक राहुल दुबे गिरोह से समझौता न हो जाए, तब तक काम पूरी तरह से बंद रहना चाहिए. अगर काम चालू करते हो, तो तुम्हारे भुरकुंडा और उरीमारी वाले दोनों साइडिंग के क्रैकर मशीन को आग के हवाले करने में मुझे एक पल भी नहीं लगेगा.
PSME कंपनी नंबर 9, नंबर 10 के कंपनी टी.के. राव और बट्टू बाउरी को यह सख्त चेतावनी दी जाती है कि कंपनी के काम को बंद कर दो. वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. अगर काम बंद नहीं होता है, तो कंपनी के बाहर रोड पर जो भी गाड़ियां मिलेंगी, उन्हें आग के हवाले कर दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment