Search

रामगढ़ का आलोक इंडस्ट्री फैला रहा प्रदूषण, सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

  • एक्स पर लिखा- यह प्रदूषण नहीं खाद है, मीडिया संस्थान पत्रकारों को एक माह रहने के लिए भेजे
  • सीएम ने कार्रवाई का आदेश देते हुए लिखा यह स्थिति बर्दाश्त के काबिल नहीं है.

Lagatar Desk :  रामगढ़ के सुरेंद्र नामक युवक ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में उसने दिखाया कि रामगढ़ का आलोक इंडस्ट्री कैसे प्रदूषण फैला रहा है. रूंगटा की यह फैक्ट्री जहां पर है, वहां के आस-पास झाड़ियों व पेड़-पौधों पर राख जमा हुआ है. वीडियो में उसने राख को उड़ा कर भी दिखाया. सुरेंद्र के इस वीडियो को अशोक दानोदा नामक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पोस्ट को री-ट्वीट कर रामगढ़ के डीसी को कार्रवाई का आदेश दिया है.

 

एक्स पर वीडियो के साथ लिखा गया है कि आलोक स्टील प्लांट केवल स्टील नहीं बना रहा है, बल्कि अपने आस-पास जंगल और खेतों को खाद भी दे रहा है! लेकिन देश विरोधी उसको प्रदूषण बोल रहे हैं, जैसे दिल्ली वाले फॉग को प्रदूषण बोल रहे हैं! मीडिया को अपने-अपने पत्रकारों को एक महीने के लिए वहां भेजना चाहिए. इस संदेश पर सीएम ने लिखा कि यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है. रामगढ़ के डीसी तत्काल इस मामले में कार्रवाई करके सूचना दें.

 

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले में ऐसे कई फैक्ट्री/इंडस्ट्री हैं, जिस पर ना सिर्फ प्रदूषण फैलाने, जबकि मजदूरों के शोषण के भी आरोप लगते रहे हैं. साथ ही इस फैक्ट्री की वजह से रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो के कुछ क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार भी फल-फूल रहा है. आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का खनन कर इन फैक्ट्रियों में पहुंचाया जाता है. अवैध खनन के काम में जेसीबी तक लगाया जाता रहा है. अब देखना यह है कि रामगढ़ के डीसी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp