Ranchi : झारखंड के डीजीपी कार्यालय ने बाल विवाह मुक्त भारत 100-दिवसीय अभियान को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को कहा गया है कि वे अभियान में सभी संबंधित अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.
निर्देश में कहा गया है कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के आदेश पर अभियान का पहला साल पूरा होने पर राज्य भर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अपेक्षा है. इसके लिए निषेध अधिकारी और जमीनी स्तर के सभी हितधारकों (जन सामान्य सहित) की भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है.
निर्देश में कहा गया है कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए. साथ ही, अभियान से संबंधित सभी जानकारी बाल विवाह मुक्त पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment