- डर नहीं, आनंद के रूप में गणित सीखे : प्रमोद
Ranchi : फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातु में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गणित आधारित विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका स्वाति ने की.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विद्यालय के प्रशासक प्रमोद कुमार ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, संघर्ष और गणित के क्षेत्र में प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को बोझ नहीं, बल्कि आनंद और जिज्ञासा के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया.
प्रमोद कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में तार्किक सोच बढ़ती है और नवाचार को बढ़ावा मिलता है. बच्चे विभिन्न समस्याओं का समाधान निकालने में निपुण होते हैं. इसके साथ ही बच्चों में मानसिक सोच विकसित होती है.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गणित से संबंधित आकर्षक मॉडल और चार्ट भी प्रदर्शित किए गए. छात्रों ने रचनात्मक तरीकों से जटिल गणितीय अवधारणाओं को प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक काफी प्रभावित हुए और बच्चों की सराहना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment