Ramgarh : रामगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनडोर स्टेडियम छत्तरमांडू में बैडमिंटन, योग, वुशू व राधा गोविंद यूनिवर्सिटी ललकी घाटी में गुलेल, मटका दौड़, फुटबॉल, कबड्डी व स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इंडोर स्टेडियम छत्तरमांडू में प्रतियोगिता का शुभारंभ रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है.
इस दौरान फुटबॉल, कबड्डी, गुलेल, मटका दौड़, स्वीमिंग, योग व वुशू प्रतियोगिता के बालक व बालिका ग्रुप में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. फुटबाल (बालक वर्ग) का फाइनल मुकाबला राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल व आदिवासी क्लब रामगढ़ के बीच खेला गया. आदिवासी क्लब 3-2 से विजेता रहा. वहीं, बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र रामगढ़ बनाम चिकोर के बीच खेला गया. जिसमें चिकोर 1-0 से विजेता रहा.
मटका दौड़ में प्रथम बीना कुमारी, द्वितीय आकांक्षा कुमारी, तृतीय रूपा कुमारी रहीं. स्वीमिंग बालक वर्ग में प्रथम कमलेश, द्वितीय सूरज व तृतीय प्रिन्स, बालिका वर्ग में प्रथम भारती कुमारी, द्वितीय संजू कुमारी व तृतीय अम्रता कुमारी, योगा में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय मो. अकिल, तृतीय निखिल कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम पूनम कुमारी, द्वितीय सरैया व तृतीय पम्मी कुमारी, बालक वर्ग वुशू में प्रथम रामकुमार, द्वितीय सौरभ कुमार व तृतीय विनय कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय मदीरा कुमारी व तृतीय प्रिती कुमारी रही. विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment