Ranchi : सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अपराधी अमन कुमार उर्फ अमन भैंसवाल को USA से गिरफ्तार कर भारत लाया गया. हरियाणा पुलिस के हत्या सहित अन्य आपराधिक मामले में इस अपराधी की तलाश थी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस अपराधी को हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बाद में कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
जमानत मिलने के बाद वह देश छोड़ कर भाग गया. इससे उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में ट्रायल नहीं हो पा रहा था. इस स्थिति को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए मदद मांगी थी.
पुलिस द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में सीबीआई ने इस अपराधी को पकड़ने में इंटरपोल की मदद ली. इंटरपोल ने इस अपराधी को USA में पकड़ा. इसके बाद आवश्यक न्यायिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे आज भारत लाया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment