Ranchi : गैंगस्टर अमन साहू, जो एनकाउंटर में मारा गया था, की मां किरण देवी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया है कि एनकाउंटर में शामिल टीम के सदस्यों का कॉल डंप, टावर लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए. साथ ही अदालत ने अमन साहू की मां द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
दरअसल अमन साहू की मां ने उसके एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. किरण देवी ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें आशंका थी कि पुलिस साजिश रचकर उनके बेटे को एनकाउंटर दिखाकर मार डालेगी.
किरण के वकील हेमंत कुमार शिकरवार ने बहस की. उन्होंने अदालत को बताया कि पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह पहले भी फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम देने के लिए कुख्यात है और उसके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं. हाईकोर्ट अब इस मामले में 19 सितंबर को सुनवाई करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment