Ranchi : इन दिनों रांची नगर निगम शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान, नालियों की सफाई, और सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. प्रशासन का कहना है कि कोशिश यही है कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. हालांकि कुछ लोग अब भी नगर निगम के कामकाज से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं और कहते हैं कि काम दिखाने के लिए होता है, असल बदलाव नहीं. इसी मुद्दे पर आज हमने रांची नगर निगम प्रशासक सुषांत गौरव से खास बातचीत की.
शहर को व्यवस्थित करना ही प्राथमिकता – सुषांत गौरव
सुषांत गौरव ने कहा कि नगर निगम हर संभव कोशिश कर रहा है कि रांची को साफ और व्यवस्थित बनाया जा सके. सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का काम तेज़ी से चल रहा है. जनता की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता पर किया जा रहा है. शहर को साफ-सुथरा रखने में जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है. अगर लोग कचरा इधर-उधर नहीं फेकेंगे, तो शहर धीरे-धीरे और साफ हो जाएगा.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर निगम की टीम पूरी मेहनत और लगन से काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व संग्रहण (Revenue Collection) पर भी जोर दिया जा रहा है. जो लोग समय पर टैक्स नहीं भरते, उनसे वसूली की कार्रवाई तेज की जा रही है. वहीं आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे समय पर टैक्स अदा करें.
दिवंगत कर्मचारी नकुल तिर्की मामले पर निगम का रुख
पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के कर्मचारी, दिवंगत नकुल तिर्की मामले को लेकर हड़ताल पर हैं. इस पर प्रशासक सुषांत गौरव ने स्पष्ट किया कि नियम के अनुसार, जो भी सहायता संभव है, वह दी जाएगी. स्वर्गीय नकुल तिर्की की पत्नी को भी नियमानुसार हर तरह की मदद मिलेगी. लेकिन नियमों को ताक पर रखकर कोई भी निर्णय लेना संभव नहीं है.
जनता से सहयोग की अपील
बातचीत के अंत में उन्होंने रांचीवासियों से अपील की कि शहर को साफ और सुंदर बनाने में केवल निगम नहीं बल्कि आम लोगों की भी अहम भूमिका है. अगर नागरिक साथ दें, तो रांची को रहने योग्य और खूबसूरत शहर बनाया जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment