Ranchi : झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के अंतिम दिन मथुरा महतो ने धनबाद के बलियापुर में रैयतों से हुई मारपीट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि शेल कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश से गुंडा बुलाकर वहां के रैयतों को पिटवाया. महिला और किसानों को मारा पीटा गया.
इस पर मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि पुलिस अनुसंधान के जरिए चार लोगों को नामजद बनाया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि घटना स्थल का क्षेत्रफल 200 मीटर नहीं था, सीओ और बीडीओ उस समय कितनी दूर पर होंगे यह भी देखना होगा.
इस पर मथुरा महतो ने कहा कि जिन चार लोगों ने सरेंडर किया है, वे सभी मध्यप्रदेश के हैं. मंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के बाद भी वे लोग मुआवजा नहीं ले रहे हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना स्थल पर पदाधिकारी दूर क्यों खड़े थे. पदाधिकारी पर कार्रवाई करें.
नियमित नियुक्ति में नीड बेस्ड टीचर को मिलेगा प्रीफ्रेंसः सुदिव्य
प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य के 17 पॉलिटेक्निक और कॉलेजों में सेवा दे रहे नीड बेस्ड टीचरों को नई बहाली में वेटेज दिया जाए. ताकि उनका समायोजन हो सके. बंगाल, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में वेटेज दिया गया है.
इन्हें इतना मानदेय दें कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि नीड बेस्ड टीचर को अधिमानता के साथ प्रीफ्रेंस दे रहे हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड में ग्रॉस इनरॉलमेंट रेसियो 18 है. इसलिए आमूल-चूल परिवर्तन करना होगा.
जो नीतियां बेहतर होंगी उसे ग्रहण करेंगे. आज से 10 साल पहले जो विकल्प बेहतर था, इसलिए नीड बेस्ड टीचर को लाया गया था. उनकी सेवा को नहीं भूलेंगे. नियुक्ति में अधिमानता देने का प्रयास करेंगे.
Leave a Comment