Ranchi : झारखंड विधानसभा में चार दिनों के मॉनसून सत्र में 235 अल्पसूचित और तारंकित प्रश्न धरे के धरे रह गए. ये सभी जनता के मुद्दों से जुड़े सवाल थे. गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष-विपक्ष विश्वविद्यालय विधेयक, सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर आमने-सामने हो गए.
दोनों ओर के सदस्य वेल में घुस गए. हंगामे को देख स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. 73 अल्पसूचित और 162 तारंकित सवालों पर चर्चा नहीं हो पाई.
स्पीकर ने भी चेताया
स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि प्रश्न काल का यही हश्र होगा तो अगली बार से प्रश्न नहीं डालियेगा. अगली बार से प्रश्न भी घटेगा. प्रश्न घटने की पूरी जवाबदेही सदस्यों की होगी. इस बार एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं हुआ. आने वाले समय में इसपर विचार होगा.
केंद्र को प्रेसित किया जाए एसआइआर के खिलाफ प्रस्तावः राधाकृष्ण
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि 26 अगस्त को सदन में एसआइआर के खिलाफ प्रस्ताव रखा गया था. इस पर आसन ने कहा कि यह प्रस्ताव स्वतः पारित है. इस प्रस्ताव को केंद्र को प्रेसित किया जाए.
Leave a Comment