Washington : अमेरिका से एक बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि अमेरिकी वायुसेना के ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग बेस से बिना हथियार वाली मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का टेस्ट किया है.
सूत्रों के अनुसार मिसाइल प्रशांत महासागर पार कर 7000 किलोमीटर दूर मार्शल द्वीपसमूह पहुंची और वहां रोनाल्ड रीगन टेस्ट साइट पर डमी टारगेट को हिट किया. दरअसल यह टेस्ट राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा न्यूक्लियर हथियारों के संदर्भ में की गयी टिप्पणियों के बाद किया गया है.
जानकारी के अनुसार मिनटमैन III अमेरिका की सर्वाधिक पुरानी आईसीबीएम है. अमेरिका इसका प्रयोग 1970 के दशक से करता आ रहा है. मिनटमैन III जमीन से लॉन्च की जाती है. इसकी मारक क्षमता 13,000 किलोमीटर दूर तक की है.
अहम बात यह है कि इस आईसीबीएम में न्यूक्लियर वॉरहेड लगाया जा सकता है, लेकिन किये गये टेस्ट में कोई वॉरहेड नहीं लगाया गया था. USAF ने कहा कि यह रूटीन वर्क है. हर तिमाही एक बार होता है. मई 2025 में भी ऐसा ही टेस्ट किया गया था.
सूत्रों की मानें तो अमेरिका के पास लगभग 400 ऐसी मिसाइलें(मिनटमैन )हैं. इस मिसाइल का नाम मिनटमैन इसलिए रखा गया है क्योंकि यह एक मिनट में रेडी हो जाती है. जान लें कि ट्रंप ने कहा था कि रूस, चीन और पाकिस्तान जैसे देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका को पीछे नहीं रहना चाहिए. उन्होंने पेंटागन को तुरंत परीक्षण आरंभ करने को कहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment