New Delhi : पहली बार वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप(क्रिकेट)जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने आज बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई.
Champions on board, ft. #WomenInBlue ✈️
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 5, 2025
🎥 A special edition of 𝙏𝙧𝙖𝙫𝙚𝙡 𝘿𝙞𝙖𝙧𝙞𝙚𝙨 with our #CWC25 winning team as they touchdown in New Delhi 🙌#TeamIndia | #Champions pic.twitter.com/KIPMDYegJI
#WATCH | Delhi: World Cup-winning Indian Women's Cricket Team leaves from a hotel in Delhi to meet Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) November 5, 2025
Team India lifted its maiden ICC Women's World Cup trophy on November 2. pic.twitter.com/EplzZv1T3v
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजितस विशेष समारोह में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी. उनके ऐतिहासिक विजय अभियान को सराहा.
पीएम मोदी ने टीम के साहस, अनुशासन और जज़्बे की तारीफ करते हुए कहा, यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि देश की हर बेटी के सपने को नयी उड़ान देने वाली उपलब्धि है.
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को भविष्य में देश का नाम रोशन करने और युवा एथलीट्स को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया. खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मुलाकात के लिए दो दिन पूर्व औपचारिक निमंत्रण मिला था.
वीमेंस टीम मंगलवार को स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंची थी. होटल पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.
भारतीय टीम के साथ BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी नजर आये. बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर पीएम आवास पहुंची.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment