Search

रिजिजू का पलटवार, बिहार में कोई मुद्दा नहीं बचा, तो राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे हैं

New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को प्रेस कॉंफ्रेस कर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने H फाइल्स  जारी कर वोट चोरी का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने  एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर दिखाई. राहुल गांधी ने दावा किया कि इस महिला ने हरियाणा में अलग-अलग नामों से अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला. राहुल ने कई अन्य आरोप भी मढ़े

 

 

 

 राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पलटवार किया. किरण रिजिजू ने कहा, हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने खुद कहा था कि कांग्रेस यहां जीत नहीं पायेगी, क्योंकि उनके अपने नेता पार्टी को हराना चाहते थे. इसके बाद कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने इस्तीफा दे दिया और साफ कहा कि हरियाणा में कांग्रेस इसलिए हारी क्योंकि उनके नेता खुद जमीन पर काम नहीं कर रहे थे. 

 

रिजिजू ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने माना कि कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर पर कोई समन्वय नहीं है, तो कांग्रेस कैसे जीत सकती है? उनके अपने नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस की हार हुई. जबकि राहुल गांधी का दावा है कि वे  वोट चोरी के  कारण हार गये.  दुनिया में कौन इस पर विश्वास करेगा?.  


किरण रिजिजू ने कहा, अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. बिहार में वोटिंग दो दिन दूर है, लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे. इससे साफ पता चलता है कि बिहार में कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है .

 

उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत हुई है.  उदाहरण दिया कि 2004 के चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए की जीत बता रहे थे, लेकिन मतगणना नतीजों में एनडीए हार गया. हमने नतीजों को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी,

 

 किरण रिजिजू ने कहा, लेकिन हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी.  लोकतंत्र में जीत और हार दोनों स्वीकार करनी पड़ती है. लेकिन जब एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में होते हैं तो वह तालियां बजाते हैं और जब विरोध में जाते हैं तो वह मीडिया को गाली देते हैं. 

 

 किरण रिजिजू ने कहा, राहुल जेन-जेड को भड़काने की बात करते हैं.  हमारे देश के लोग बुद्धिमान हैं.  पूरी युवा पीढ़ी मोदी के साथ खड़ी है क्योंकि दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है लेकिन भारत 7% से ऊपर की आर्थिक विकास दर के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है.

 

 रिजिजू ने कहा, हमारे युवा मोदी के साथ खड़े हैं.  राहुल गांधी इसे भटकाने के लिए, हमारे देश को बदनाम करने के लिए जो खेल खेल रहे हैं, देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर जो साजिश रच रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगी. किरण रिजिजू ने कहा, जब हम विपक्ष में थे तो सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती थी.

 

आजकल जजों की नियुक्ति कॉलेजियम प्रणाली से होती है. कांग्रेस काल में जजों की नियुक्ति कांग्रेस सरकार करती थी।.चुनाव आयोग की नियुक्ति सरकार द्वारा की गयी थी.  सीबीआई निदेशक, बाकी सब कुछ, सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था. हमने कभी कोर्ट का दुरुपयोग नहीं किया. 

 

किरण रिजिजू ने कहा, हमारी पार्टी ने कभी चुनाव आयोग का दुरुपयोग नहीं किया. हमने कभी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाया. अगर कोई गलती होती तो हमें इसके लिए कोर्ट जाना पड़ता. हमें याचिकाएं दायर करनी पड़ीं, हमने उन्हें चुनाव आयोग को सौंप दिया, लेकिन हमने कभी भी अपने देश के लोकतंत्र का दुरुपयोग नहीं किया.

 

 ये लोग विदेश जाकर हमारे देश की व्यवस्था को गाली देते हैं. वे हमारे देश को गाली देते हैं. तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में कांग्रेस कैसे सत्ता में आयी और तमिलनाडु और केरल में आम आदमी कैसे जीत गया? विपक्षी दल लगातार कितनी बार जीते हैं? क्या हमने कभी इस पर सवाल उठाया है?

 

भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने राहुल गांधी के 'ब्राज़ीलियाई मॉडल' वाले आरोप का जवाब एक इटैलियन महिला द्वारा वोट डालने पर कटाक्ष करते हुए दिया,   उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर हिंदी में लिखा, वोट तो एक ‘इटालियन’ महिला ने भी हिंदुस्तान में किया था.  नाम जानते हैं आप ?

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp