Search

अमेरिकी थिंक टैंक CFR की भविष्यवाणी, 2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है युद्ध

Washington : भारत और पाकिस्तान के बीच 2026 में युद्ध संभावित है. यह भविष्यवाणी किसी एस्ट्रोलॉजर ने नहीं, बल्कि अमेरिका के प्रतिष्ठित थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस  (CFR) ने की है.


थिंक टैंक ने अपनी नयी रिपोर्ट में दक्षिण एशिया को लेकर डराने वाला आकलन किया है. CFR का 18वां वार्षिक प्रिवेंटिव प्रायोरिटीज सर्वे कहता है कि 2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच पूर्ण सशस्त्र संघर्ष हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर संघर्ष हुआ तो पाकिस्तान दो मोर्चों पर फंस सकता है.

 
रिपोर्ट के अनुसार 2026 का बड़ा संघर्ष इस साल मई 2025  में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य टकराव का परिणाम हो सकता है.  याद करें कि मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ड्रोन और सटीक मिसाइल हमले कर नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाकिस्तान में स्थित आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया था.


साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस सहित अन्य एयरबेसों और उसके डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया था. CFR के विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान में संघर्ष विराम तो है, लेकिन युद्ध की चिंगारी   सुलग रही है. 

 
भारत-पाकिस्तान के संभावित संघर्ष को CFR ने टियर II श्रेणी में रखा है. यानी इसके होने की संभावना मध्यम है, लेकिन ऐसा भी तो यह अमेरिकी हितों को प्रभावित करेगा.    


थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा को एक फ्लैशपॉइंट माना है.  विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि  तालिबान और इस्लामाबाद के बीच भी सशस्त्र संघर्ष हो सकतै है CFR के अनुसार  पाकिस्तान एक तरफ भारत और दूसरी तरफ तालिबान (TTP) के साथ दो मोर्चों पर फंस गया तो पूरा क्षेत्र को महायुद्ध की आग में जल सकता है. 


 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp