Search

फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच रांची–दिल्ली की सभी ट्रेनें फुल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Ranchi : रांची से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं. इससे यात्रियों को बड़ी दिक्कत हो रही है और सभी लोग मजबूर होकर ट्रेन का सहारा ले रहे हैं. लेकिन समस्या यह है कि रांची–दिल्ली की लगभग सभी ट्रेनों में सीटें पहले से ही फुल हैं.

Uploaded Image

ऐसे समय में यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के बजाय रेलवे ने झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/74) को दो महीने के लिए रद्द कर दिया है. वहीं, दूसरी रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

 

यात्रियों का सवाल है कि रांची और आसपास के जिलों के लोगों की परेशानी को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? सिर्फ टिकट का रिफंड देकर जिम्मेदारी खत्म नहीं होती.

 

यात्रियों की मांग है कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को तुरंत बहाल किया जाए और रांची से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp