Patna : बिहार के चुनावी माहौल में जुबानी जंग तेज हो गई है. भोजपुरी के एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव को आरजेडी ने छपरा से टिकट दिया है. इस पर कुछ दिनों पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक सभा में खेसारी लाल यादव को नचनिया कह दिया था. इस पर खेसारी ने सवाल उठाया था कि तो क्या मनोज तिवारी धीरेंद्र शास्त्री हैं? अब इस बयानबाजी के बीच खुद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मनोज तिवारी ने कहा कि सम्राट चौधरी बोल चुके हैं कि उन्होंने नचनिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, तो बात वहीं खत्म हो जाती है. लेकिन अगर किया भी होता, तो इसमें गलत क्या है ? उन्होंने कहा कि मैं भी नचनिया हूं. हम सब तो कलाकार हैं, फिल्म में काम करते हैं, नाचते-गाते हैं, मनोरंजन करते हैं तो हम खुद नचनिया ही तो हैं. इसमें बुरा मानने जैसा कुछ नहीं.
मनोज तिवारी ने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐसा नहीं कहा है. एआई का जमाना है. लोग बना-बनाकर करते हैं. सम्राट चौधरी का एक साथी मनोज तिवारी है, रवि किशन है, पवन सिंह है, तो ये एआई के खेल में सावधान रहना है.
जहां तक खेसारी की बात है तो एक छोटे भाई के रूप में उनका हमेशा स्वागत है, लेकिन हम एनडीए को जिताने जा रहे हैं. हम एनडीए को विजयी बनाकर बिहार के बच्चों का भविष्य जिताने जा रहे हैं. बाकी हम किसी को गलत शब्द नहीं बोलते हैं. खेसारी बाबू कुछ भी बोलेंगे लेकिन हम नहीं बोलेंगे
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एक-दूसरे की इज्जत करनी चाहिए. चुनाव बीत जाएंगे, लेकिन कलाकारों के बीच जो खटास पैदा हो गई है, वो रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है. हमें इस कटुता से ऊपर उठना चाहिए.
उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव ने भी कई बार उनके खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया है, जो उचित नहीं है. भोजपुरी कलाकारों के बीच यह जो माहौल बना है, यह सिर्फ चुनाव का असर नहीं बल्कि आपसी सम्मान में आई कमी का संकेत है. हमें अपने कला परिवार को राजनीति की आग में नहीं झोंकना चाहिए.
दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर जब सवाल पूछा गया कि उन्होंने यादमुल्ला शब्द का प्रयोग किया है या नहीं, तो मनोज तिवारी ने बड़ी सधी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपने कानों से नहीं सुना है, इसलिए इस पर कुछ कहना उचित नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment