इसे भी पढ़ें : हरिद्वार">https://lagatar.in/18-kavadias-washed-away-in-the-strong-current-of-river-ganga-in-haridwar-armys-swim-team-rescued/">हरिद्वारमैं सभी से अपील करता हूँ कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान से जुड़ें।
इससे हमारी युवा पीढ़ी में हम तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और बढ़ा पाएँगे साथ ही स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले वीरों का त्याग उन्हें बता पायेंगे।https://t.co/xVX0YHqnSK">https://t.co/xVX0YHqnSK">https://t.co/xVX0YHqnSK
— Amit Shah (@AmitShah) July">https://twitter.com/AmitShah/status/1550338418051166208?ref_src=twsrc%5Etfw">July
22, 2022
में गंगा नदी के तेज बहाव में बहे 18 कावड़िए, आर्मी के तैराक दल व एसडीआरएफ ने बचाया
राष्ट्रीय ध्वज हर देशवासी को एकता के सूत्र में बांधता है
उन्होंने कहा, इस अभियान के तहत देशभर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराये जायेंगे. यह हर नागरिक विशेषकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक प्रखर करने का काम करेगा. इस क्रम में गृह मंत्री ने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान से जुड़ें. शाह ने कहा कि इससे हम अपनी युवा पीढ़ी में तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और बढ़ा पायेंगे. साथ ही उन्हें आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीरों के त्याग से अवगत करा पायेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज न सिर्फ हर देशवासी को एकता के सूत्र में बांधता है, बल्कि हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को और प्रबल भी करता है. गृह मंत्री ने कहा कि 22 जुलाई 1947 के दिन तिरंगे के वर्तमान स्वरूप को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने की घोषणा की गयी थी. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-congress-president-thakor-said-minorities-have-the-first-right-on-the-countrys-property-bajrang_dal-have-written-haj-house-on-congress-office/">गुजरातकांग्रेस अध्यक्ष ठाकोर ने कहा, देश की संपत्ति पर अल्पसंख्यकों का पहला हक, बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय पर लिख दिया हज हाउस [wpse_comments_template]

Leave a Comment