Search

पूर्णिया में महागठबंधन पर बरसे अमित शाह, कहा-सीमाचंल से घुसपैठियों को उखाड़ फेंकेंगे

Purnia :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है. इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और उसे बिखरा हुआ ठगबंधन बताया. 

 

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस चुनाव में दो खेमे लगे हैं. एक ओर बिखरा हुआ ठगबंधन है और दूसरी ओर पांच पांडवों की तरह NDA है. कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं.

 

गृह मंत्री ने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. बिहार में 160 से ज्यादा सीटों के साथ NDA की सरकार बनने वाली है. मोदी जी और नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है.

 

 

सीमांचल से घुसपैठियों को निकाल फेंकेंगे 


गृहमंत्री ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सीमांचल यात्रा पर भी तंज कसा और उसे घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सीमांचल को घुसपैठियों का गढ़ बनाना चाहता है. शाह ने सीमांचल की भूमि घुसपैठियों से मुक्त कराने का वादा किया.

 

चेतावनी दी कि घुसपैठियों को सीमांचल से निकाल फेंकेंगे. कहा कि घुसपैठ न केवल स्थानीय संसाधनों और रोजगार पर असर डालती है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

 

लालू-राबड़ी शासनकाल को जंगलराज कहा

अमित शाह ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में हत्या, अपहरण, लूट और फिरौती आम बात थी. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने उस जंगलराज को खत्म किया. उन्होंने दावा किया कि राजद ने सिवान से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिसके समर्थन में विवादित नारे लगाए गए.  शाह ने चेताया कि सिवान की धरती पर अशांति या हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

 

वोट देकर जंगलराज को रोकने की अपील

सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने अपील की कि वे अनुशासनपूर्वक मतदान करें और अपने वोट से जंगलराज की वापसी को रोकें. कहा कि हर वोट बिहार के भविष्य को तय करेगा, आपका एक बटन जंगलराज को रोकने और विकास की राह को आगे बढ़ाने में निर्णायक साबित होगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp