Search

अमित शाह ने कहा, DMK सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, तमिलनाडु में एनडीए  की सरकार बनेगी

Chennai : तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भाजपा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, DMK सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.  उन्होंने कई घोटाले किये हैं. कहा कि भाजपा, अन्नाद्रमुक सहित एनडीए के सहयोगी तमिलनाडु में सरकार बनायेंगे.

  

 

सत्तारूढ़ द्रमुक राज्य में रेत खनन, पोषण किट, मनरेगा के बदले नौकरी और अन्य घोटालों में उलझी हुई है.  अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे एनडीए गठबंधन को 18% वोट मिले थे. हमारे सहयोगी AIADMK को 21फीसदी वोट मिले, अगर हम उन सभी को जोड़ दें, तो लगभग 39% वोट एनडीए के पास हैं. 

 

 

अमित शाह ने कहा,  प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक पेश किया है. पूरे विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.  इस विधेयक में जेल में बंद मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्रियों को हटाने का प्रस्ताव है तंज कसा कि डीएमके के वरिष्ठ नेता के पोनमुडी और सेंथिल बालाजी बिना इस्तीफा दिये आठ महीने जेल में रहे.

 

 

अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल का भी हवाला दिया. पूछा कि  क्या जेल से सरकार चलाई जा सकती है?  डीएमके सदस्य इसे काला विधेयक कह रहे हैं, लेकिन सीएम स्टालिन को इसे कहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह खुद एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो काले कामों में लिप्त हैं.  अमित शाह ने कहा,  INDI गठबंधन के नेता न तो तमिलनाडु के लिए और न ही देश के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं.

 

 

आरोप लगाया कि स्टालिन  का केवल एक ही एजेंडा है, अपने बेटे (उदयनिधि स्टालिन) को मुख्यमंत्री बनाना. सोनिया गांधी का भी एक ही एजेंडा है, अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाना.  लेकिन मैं उन दोनों को बताना चाहता हूं, न तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न ही उदयनिधि मुख्यमंत्री बन सकते हैं.  दोनों जगहों पर एनडीए की जीत निश्चित है. मोदी जी की जीत निश्चित है.

 

 

अमित शाह ने उपराष्ट्रपति पद के लिए तमिल नेता सीपी राधाकृष्णन को नामित करने के लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. इससे पहले भाजपा बूथ समिति सम्मेलन में राज्य के पार्टी नेताओं ने अमित शाह को सम्मानित किया गया.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp