Search

आधिकारिक घोषणा नहीं, प्रतिबंध हटा नहीं,  पर TikTok की भारत में वापसी की खबर

New Delhi :  TikTok भारत में वापसी कर रहा है. इस तरह की खबरें सुनाई दे रही हैं. जान लें कि  चीनी स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म(TikTok) 2020 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था. दरअसर गलवान हिंसा के बाद जून 2020 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने डेटा गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं  को देखते  हुए TikTok सहित 58 अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था.

 

 

एक अनुमान के अनुसार उस समय भारत में 20 करोड़ से ज्यादा लोग TikTok का उपयोग कर रहे थे. खबरों के अनुसार  वर्तमान  में  भारत में कुछ उपयोगकर्ताओं को वेब पर TikTok लाइव दिखाई दे रहा है. इस कारण TikTok की वापसी की अटकलें देश में तेज  हो गयी हैं.

 


हालांकि एक्स पर कुछ उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट कर कहा कि वे अभी भी वेबसाइट नहीं खोल पा रहे हैं.  जानकारों के अनुसार इसका अर्थ यह है कि इसकी उपलब्धता सीमित हो सकती है या अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है. अहम बात यह है कि वर्तमान में यह ऐप भारत में Google Play Store और Apple App Store  पर उपलब्ध नहीं है.

 

 

इसलिए, वेबसाइट का इसका लाइव होना लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं माना जाये कि ऐप अभी आधिकारिक तौर पर वापस आ गया है.  


 
टिकटॉक की वेबसाइट के लाइव होने से अटकलें हवा में तो तैर रही हैं,  लेकिन भारत सरकार या कंपनी की ओर से इसकी वापसी को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अहम बात यह है कि अभी तक प्रतिबंध  हटाया नहीं गया है. नियामक मंजूरी के बिना  टिकटॉक भारत में आधिकारिक तौर पर काम नहीं कर सकता.

 

 
TikTok शुरू होने की चर्चा इसलिए जोर पकड़ रही है कि अभी भारत और चीन के बीच सुधरते रिश्ते नजर आ रहे हैं. दो दिन पूर्व  चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत में थे. उन्होंने पीएम मोदी सहित विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. खबर है रि  प्रधानमंत्री मोदी इस माह के अंत में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होन् चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं.   

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp