Search

अमित शाह ने कहा,11 वर्षों में मोदी सरकार ने 60 करोड़ गरीबों को घर, शौचालय, गैस,  मुफ्त राशन उपलब्ध कराये

Jaipur :  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार दोपहर 12 बजे जयपुर (रिंग रोड स्थित दादिया गांव) में सहकार और रोजगार उत्सव का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये.

 

 

 

अमित शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने देश भर के 60 करोड़ गरीबों को घर, शौचालय, गैस, बिजली और मुफ्त राशन उपलब्ध कराया है. अमित शाह ने कहा कि भजनलाल की सरकार में राजस्थान में इन सभी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है. 

 

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है.  ऐसे में केंद्र सरकार सहकार पर विशेष ध्यान दे रही है. भाजपा सरकार  हर पात्र परिवार को सहकारिता के तहत मिलने वाले सभी लाभ देने की मुहिम चला रही है.  इसी के तहत जयपुर के दादिया गांव में सम्मेलन का आयोजन किया गया है.  

 

 

 मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

 

 

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.  साथ ही, 27 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति मिली है.  मोदी जी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित बनाने का किया है.

 

 

कांग्रेस के कार्यकाल में लगातार आतंकी हमले होते रहे.  मोदी जी ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशनसिंदूर चलाया.  हमने दुनिया को कड़ा संदेश दिया है कि अगर भारत पर हमला हुआ तो इसके परिणाम भुगतने होंगे.

 

 

 

Follow us on WhatsApp