Search

बिहार के अररिया में बोले अमित शाह, चुन-चुन कर घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जायेगा

 Patna  :    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को बिहार के अररिया पहुंचे. यहां आयोजित जनसभा में चुनावी बिगुल फूंका. उन्होंने बिहारवासियों को इस बार चार दीपावली मनाने का संदेश दिया. इसके कारण भी गिनाये.

 

 

 

अमित शाह ने कहा कि इस बार आप दीपावली पर सुनिश्चित करेंगे कि जो भी चीज खरीदेंगे, वह स्वदेशी हो.  कहा कि इस बार बिहार वासियों को चार दीवाली मनानी है.  

 


कहा कि पहली दीपावली इसलिए मनायें कि प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे. दूसरी दीपावली मनायें कि   प्रधानमंत्री   मोदी ने कल 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपये भेजे हैं. तीसरी  दीपावली मनाने का कारण जीएसटी में 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम या शून्य किये गये. चौथी दीपावली राज्य में राजग-भाजपा की सरकार 160 से ज्यादा सीटों के साथ बनाकर मनायें.  

 


अमित शाह ने जनसभा में जय श्रीराम के नारे लगवाते हुए कहा कि भाजपा चुन-चुन कर घुसपैठियों को देश से बाहर करेगी. गृहमंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद के कार्यकाल पर हमलावर होते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तब राम मंदिर के निर्माण में देरी की गयी. कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया, जल्द ही वहां ध्वजा भी लगेगी.    

 


अमित शाह ने सभा में राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं जबकि भाजपा उन्हें देश से बाहर निकालना चाहती है. उन्होंने  राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को  घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया.  

 

अमित शाह ने कहा, लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा. राहुल गांधी ने यात्रा इसलिए निकाली, क्योंकि चुनाव आयोग बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटा रहा था,  लालू एंड कंपनी, राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को वोट का अधिकार मिले.

 

शाह ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि  बिहार हो या देश का कोई भी क्षेत्र,   भाजपा चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालेगी. अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में  J&k  से धारा 370 हटाई गया,  तीन तलाक समाप्त हुआ, CAA ते चहत हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून बना. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp