Search

अमित शाह ने कहा, राजद के जंगलराज से बिहार की जनता अवगत, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को हरायें

 Patna :  बिहार की जनता असली दिवाली  14 नवंबर को मनायेगी, जब राजद और उसके गठबंधन दलों को विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार होगी. बिहार के सीवान में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कही.  

 

 
 अमित शाह ने लालू यादव पर हमलावर होते हुए कहा,  उन्होंने खुद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर सीट से टिकट दिया है. श्री शाह ने सीवान की जनता से अपील की कि शहाबुद्दीन ने सीवान को आतंकित किया है. उसके बेटे को हराकर बिहार में शांति और विकास की जीत सुनिश्चित करें.

 


अमित शाह ने जनता को याद दिलाया कि शहाबुद्दीन 20 साल तक A-कैटेगरी हिस्ट्रीशीटर रहा. लगभग 75 मामले उस पर दर्ज हुए, वह दो बार जेल गया.  शहाबुद्दीन पर ट्रिपल मर्डर और IPS पर हमले के आरोप लगे.

 

 

अमित शाह ने कहा कि उसने(शहाबुद्दीन) एक व्यापारी के बेटों को तेजाब से नहलाया था, फिर भी सीवान की जनता कभी उसके आगे झुकी नहीं. गृह मंत्री ने विश्वास दिलाया कि  नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के शासनकाल में 100 शहाबुद्दीन भी आ जायें, तो वे  किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकते. 

 


गृह मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के जंगलराज से बिहार की जनता अवगत है. दो दशकों तक जंगलराज को झेला है. लेकिन अब बिहार बदल गया है.  यहां अब न को गुंडाराज चलेगा, न ही भ्रष्टाचार.

 

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब को हरा कर इस विचारधारा को हमेशा के लिए समाप्त कर दें, अमित शाह ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सिर्फ दिखावा है. यह घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी.  गृह मंत्री ने लोगों के भरोसा दिलाया कि  बिहार में एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp