Vatican City : ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और पोप लियो ने गुरुवार को वेटिकन में एक ऐतिहासिक संयुक्त प्रार्थना की. किंग चार्ल्स पोप लियो XIV के नेतृत्व में आयोजित वेटिकन प्रार्थना सभा में पोप के साथ सार्वजनिक रूप से प्रार्थना करने वाले इंग्लैंड के चर्च के पहले प्रमुख बन गये हैं.
VIDEO | Vatican City: King Charles III and Pope Leo hold a historic joint prayer at the Vatican.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
King Charles becomes the first head of the Church of England to pray publicly with a pope in a Vatican service led by Leo XIV, marking the first time a reigning English or British… pic.twitter.com/DZqxg9gdh3
खबरों के अनुसार 500 साल पहले राजा हेनरी अष्टम द्वारा रोम से नाता तोड़े जाने के बाद यह पहली बार है जब किसी अंग्रेज या ब्रिटिश सम्राट ने ऐसा(वेटिकन में प्रार्थना) किया है. वह पहले ब्रिटिश राजा हैं, जिन्होंने 16वीं सदी में किंग हेनरी अष्टम द्वारा पोप की सत्ता से अलग होने के बाद कैथोलिक चर्च की धार्मिक सेवा में शामिल हुए.
76 वर्षीय किंग चार्ल्स अपनी पत्नी रानी कैमिला के साथ वेटिकन की केंद्रीय शासन इकाई होली सी के 2 दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. विशेष प्रार्थना एंग्लिकन चर्च (जिसके सर्वोच्च संरक्षक राजा हैं) व वेटिकन के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी.
बकिंघम पैलेस के इस संबंध मे बयान जारी कर कहा, महामहिम 2025 पापल जूबिली और चर्च ऑफ इंग्लैंड व रोमन कैथोलिक चर्च के बीच गर्मजोशी भरे धार्मिक एकता के रिश्ते का जश्न मनाने होली सी पधारे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment