New Delhi : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा ISIS टेरर मॉड्यूल से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है. दोनों संदिग्धों में से एक दिल्ली का और दूसरा मध्य प्रदेश का निवासी है इन आतंकियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है. एक आतंकी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. दूसरा दिल्ली से पकड़ा गया है. जानकारी दी गयी है कि इन आतंकियों के टारगेट पर दिल्ली के ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके थे.
#WATCH | Delhi Police Special Cell busts an ISIS module with the arrest of two suspected terrorists
— ANI (@ANI) October 24, 2025
Additional CP, Special Cell, Pramod Kumar Kushwaha says, " Two people, including 20-year-old Adnan Khan alias Abu Muharib from Delhi and 21-year-old Adnan Khan from Bhopal, who… pic.twitter.com/7zMqCgi0H3
स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली निवासी 20 वर्षीय अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब और भोपाल निवासी 21 वर्षीय अदनान खान को 16 और 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल सीपी के अनुसार दोनों भीड़-भाड़ वाले इलाके में आईईडी लगाने और विस्फोट करने की योजना बना रहे थे. बताया कि अदनान खान पहले भी एक अन्य मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
दोनों दिवाली के आसपास आतंकी गतिविधि को अंजाम देना चाहते थे. पुलिस ने उनके पास से एक टाइमर, एक आईएसआईएस झंडा, साहित्य, लैपटॉप और पेन ड्राइव आदि बरामद किये हैं. दोनों आतंकियों ने दक्षिण दिल्ली के एक मॉल और एक सार्वजनिक पार्क को निशाना बनाने की कोशिश की थी. वे सीरियाई-तुर्की सीमा पर बैठे एक सीरियाई हैंडलर के संपर्क में थे और उसे अपना अमीर मानते थे.
पुलिस ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार एक अन्य आतंकी ने उस एडीजी अधिकारी को धमकी दी थी, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद की तलाशी के आदेश दिये थे.शुरुआती जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आतंकी आत्मघाती हमले के लिए ट्रेनिंग ले चुके थे. दोनों आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment