Kurukshetra : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में 3 नये आपराधिक कानून 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो गये हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, पीएम की कहना है कि नागरिक पहले, सम्मान पहले और न्याय पहले, इन तीन सिद्धांतों के आधार पर नये कानून बनाये गये थे.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana: On 3 new criminal laws in India, effective from July 1, 2024, Union Home Minister Amit Shah says, "...We have introduced various provisions. Narendra Modi said: Citizen First, Dignity First, and Justice First. These laws were enacted based on these… pic.twitter.com/vUOXBG10D5
— ANI (@ANI) October 3, 2025
अमित शाह कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के पास मेला ग्राउंड में आयोजित एक रैली में बोल रहे थे. यहां उन्होंने तीन नये आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. अमित शाह ने यहां 825 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
इससे पहले अमित शाह ने रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में बने 350 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के सबसे बड़े डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया.
अमित शाह ने कुरुक्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, हरियाणा में पहले नौकरियों में पारदर्शिता नहीं थी, लेकिन भाजपा ने पर्ची और खर्ची दोनों सिस्टम को जड़ से खत्म कर दिया. कहा कि अब योग्यता ही चयन का आधार है. कार्यक्रम में मुख्यनंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित थे.
अमित शाह ने कहा, मैं निस्संदेह कह सकता हूं कि पीएम मोदी ने कई क्षेत्रों में सुधार किये हैं. हालांकि 21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण सुधार हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के ये तीन कानून हैं. गृह मंत्री ने कही कि बल प्रयोग करने के बजाय हमारी पुलिस अब आंकड़ों पर काम करती है.
थर्ड-डिग्री टॉर्चर का उपयोग करने के बजाय पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य पर भरोसा करती हैं. इन कानूनों के माध्यम से पुलिस, जेल, न्यायपालिका, अभियोजन और फोरेंसिक के 5 स्तंभों को ऑनलाइन एकीकृत किया गया है.
इस अवसर पर अमित शाह ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, दिवाली से ठीक पहले पीएम मोदी ने जीएसटी प्रणाली में कई बदलाव किये. 395 वस्तुओं पर जीएसटी दरों को कम किया. दिवाली से पहले यह हमारी माताओं और बहनों के लिए एक बड़ा उपहार था, परिणामस्वरूप नवरात्रि के पहले दिन बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.
अमित शाह ने याद दिलाया की पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि भारत में प्रत्येक घर और उपभोक्ता को दैनिक उपयोग के लिए केवल स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. यदि 140 करोड़ भारतीय सभी उत्पादों को घरेलू स्तर पर खरीदते हैं, तो हमारा बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बन जायेगा, जिससे तेजी से आर्थिक विकास होगा.
श्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. अब 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में दुनिया में नंबर एक होना चाहिए. उत्पादन बढ़ाना, देश के भीतर निर्माण करना और हर भारतीय को भारत में बने सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना. दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचने का यही मंत्र है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment