Jaipur : पाकिस्तान यदि नक्शे (भूगोल) पर रहना चाहता है, तो वह राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोके. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह कहते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी. वे राजस्थान के अनूपगढ़ में विजयादशमी के अवसर पर सैनिकों के बीच बोल रहे थे.
#WATCH | Anupgarh, Rajasthan: Army Chief General Upendra Dwivedi says, "India is fully prepared this time. We will not show the restraint we exhibited during Operation Sindoor 1.0. This time, the action will be such that perhaps Pakistan will have to think whether it wants to… pic.twitter.com/RQPL0m3vmj
— ANI (@ANI) October 3, 2025
Anupgarh, Rajasthan: Army Chief General Upendra Dwivedi says, "India is fully prepared this time. We will not show the restraint we exhibited during Operation Sindoor 1.0. This time, the action will be such that perhaps Pakistan will have to think whether it wants to exist… pic.twitter.com/249wQkq4q4
— ANI (@ANI) October 3, 2025
सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे. ऑपरेशन 2.0 में हम वैसा कर देंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ जायेगा कि वह दुनिया के नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं.
सेना प्रमुख ने कहा कि रक्षा मंत्री ने मुझसे विशेष रूप से कहा कि जब भी मैं आपसे मिलूंगा तो मैं आपको कहूंगा, इसकी सफलता का पूरा श्रेय आप सभी को जाता है. ऑपरेशन सिंदूर 1.0 हमारे जीवन से इस तरह जुड़ा हुआ है कि जब तक हम जीवित रहेंगे, यह हमारे साथ रहेगा.
जब भी कोई महिला अपने माथे पर सिंदूर लगाती है, तो वह उन वर्दीधारी व्यक्तियों को याद करती है जो हमेशा देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान दुनिया के इतिहास और भूगोल में अपनी जगह कायम रखना चाहता है, तो उसे आतंकवाद बंद करना होगा.
आर्मी चीफ ने साफ कहा कि इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 की तरह संयम नहीं दिखायेंगे. अगर हमें अब उकसाया गया तो हम एक कदम वहां आगे बढ़ जायेंगे, जहां पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता. भारत की प्रतिक्रिया काफी ताकतवर होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment