Search

राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा, भारत में लोकतंत्र खतरे में, भाजपा ने बयान को हास्यास्पद करार दिया

 New Delhi :  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कोलंबिया में दिये गये बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है.

 

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जिन लोगों ने 100 साल तक लोकतंत्र का चोला पहनकर राजशाही को जिंदा रखा, उनसे लोकतंत्र में भाषण देने से ज्यादा हास्यास्पद और विडंबनापूर्ण कुछ नहीं हो सकता. सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसा, वह भी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ.

 

 

 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,  100 साल तक एक ही परिवार द्वारा शासित होने के बाद भी अपने संगठन के पतन और सत्ता खोने से घबराये उस परिवार के मुखिया ने, जो आज भारत विरोधी ताकतों का पिछलग्गू बनता दिख रहा है, अपनी आदत के अनुसार विदेशी धरती से एक और बयान दिया है, जो आश्चर्यजनक नहीं है.

 

भाजपा सांसद ने कहा, जिनकी आखों में मोदी-ए-बिंदु(मोतियाबिंद) है, उन्हें देश में हो रहा ये सारा निर्माण दिखाई नहीं दे रहा. यानी मोदी विरोध की मानसिकता इतनी प्रबल हो गयी है कि सच्चाई दिखाई देना बंद हो जाती है.  कहा कि इंडिया गठबंधन, जिसके नाम में तो भारत है, लेकिन दिल में भारत नहीं है, उसे  मोदी-ए-बिंदु मिल गया है. 

 

कल गुरुवार को राहुल गांधी ने ईआईए यूनिवर्सिटी(कोलंबिया) में आयोजित सेमिनार द फ्यूचर इड टूडे  में अपने विचार रखे.  उन्होंने दावा किया कि मौजूदा समय में भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था खतरे में है. उस पर   हमला  हो रहा है.

 

राहुल गांधी ने कहा कि  यह एक ऐसा बड़ा जोखिम है जिससे देश को बाहर निकलना होगा.  राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि  भारत में कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों का पूरा अर्थव्यवस्था पर कब्जा होता जा रहा है, जो खतरनाक है. 

 

उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग धर्म, भाषाएं और परंपराएं चलती हैं. इस देशलोगों के बीच लोकतंत्र संवाद का   सबसे जरूरी माध्यम है.  राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करते हुए कहा, भारत की ताकत चीन से अलग है.  

 

चीन की तरह भारत में लोगों को दबाकर तानाशाही नहीं चलायी जा सकती. उन्होंने कहा कि भारत की सोच और परंपराएं दुनिया को बहुत कुछ दे सकती हैं.  लेकिन  आज भारत के लोकतंत्र पर बड़ा हमला हो रहा है.   

 

एक बात और कि राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने  कोलंबिया की सड़कों पर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.  

 

उन्होंने लिखा कि बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व महसूस हो रहा है.  यह दर्शाता है कि भारतीय कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp