Search

अमित शाह की बिहार यात्रा, कहा, राहुल गांधी ने वोटर अधिकार नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली

 Patna :   केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं.  पटना हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. वे  पटना के मौर्या होटल में ठहरे है. इस क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार  ने मौर्या होटल में अमित शाह से आज गुरुवार सुबह मुलाकात की  जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.

 

 

 
अमित शाह पटना से  रोहतास(सासाराम)  पहुंचे. यहां भाजपा की क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया. अमित शाह ने  केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बिहार में घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचें. 

 

शाहाबाद, मगध क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में अमित शाह ने कहा कि आज सुबह जब मैं इस बैठक में शामिल होने आ रहा था, तो मुझे एक पत्रकार का फ़ोन आया.  उसने मुझसे पूछा कि जब आपको चुनावी मौसम में जनसभाओं को संबोधित करना चाहिए, तो आप इस बैठक में क्यों आ रहे हैं? मैंने उससे कहा... दूसरी पार्टियों में चुनाव नेता जीतते हैं, लेकिन मेरी पार्टी में चुनाव हमारे कार्यकर्ता जीतते हैं. 

 

उनके साथ मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सिंह और पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह मौजूद थे. 

 

 

अमित शाह ने मंच पर से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर करारा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि  राहुल गांधी की यात्रा का मकसद शिक्षा, रोजगार, बिजली या सड़कों का विकास कतई नहीं था. श्री शाह ने कहा,  राहुल गांधी की यात्रा दरअसल घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी.  उन्होंने पूछा कि क्या घुसपैठियों को मुफ्त राशन, रोजगार, नौकरी, वोट का अधिकार और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलना चाहिए?

 

 

 अमित शाह ने आरोप मढ़ा कि राहुल गांधी बिहार ते युवाओं के अधिकार छीनकर बांग्लादेश के घुसपैठियों को देना चाहते हैं.  गृह मंत्री इतने पर ही नहीं रुके.  उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. कहा कि लालू यादव अगर पूरी जिंदगी भी सीएम रहें तब भी उतना काम नहीं कर सकते, जितना एनडीए सरकार ने कर दिया है.

 

 

अमित शाह ने लालू शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला समेत कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आये. इन घोटालों ने बिहार को वर्षों पीछे धकेल दिया.  

 

 

सासाराम के बाद अमित शाह बेगूसराय पहुंचे. यहां भी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. यहां भी राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि वे उन्होंने वोट चोरी के नाम पर घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली. तंज कसा कि कुछ नेता ऐसे होते हैं जो हर छह महीने में विदेश यात्रा पर निकल पड़ते हैं और फिर वापस आ जाते हैं.  और आप सब जानते हैं कि वह व्यक्ति कौन है?

 


अमित शाह ने कहा, आइए हम बिहार को मज़बूत बनाने, उसकी गरिमा की रक्षा करने और एक पूर्ण विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लें. आगामी चुनावों में, दो-तिहाई बहुमत के साथ, हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूरी ताकत से आगे बढ़े.  

 

अमित शाह ने कहा, kf प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सम्मानित और राष्ट्र के लिए गौरवान्वित नेता हैं.  वे पिछले 24 वर्षों से बिना एक दिन भी छुट्टी लिए देश के लिए काम कर रहे हैं. 

 

अमित शाह ने कहा कि यहां  हम चार दलों के संगम को एक साथ लाकर यह जनसभा कर रहे हैं.  सभी दलों में, भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने चुनाव किसी एक नेता के कारण नहीं, बल्कि उसके कार्यकर्ताओं की शक्ति और समर्पण के कारण जीते या हारे जाते हैं.

 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमारे किसी भी राष्ट्रीय नेता को जनता पर थोपा नहीं जाता, वे ज़मीनी स्तर से उठते हैं.  अमित शाह ने कहा जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना, तो मैंने अपनी पहली ही सभा में कहा था कि मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ स्तर के अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp