Patna : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, तो दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के दिग्गज नेता लगातार राज्य दौरे पर हैं.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों खासकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
जब वे राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रहे थे, तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में है. अब राहुल गांधी ने उन्हें पूरी तरह लूट लिया है और खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर लिया है. तेजस्वी की यह यात्रा उसी का परिणाम है.
#WATCH Begusarai, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav's yatra, Union Minister Giriraj Singh says, "They are searching for their own existence. When they were doing yatra with Rahul Gandhi, they didn't even realise that their political existence was in danger..." pic.twitter.com/D0yzlUpCDh
— ANI (@ANI) September 18, 2025
बिहार में कांग्रेस राजद के सहारे टिकी है
गिरिराज सिंह ने आगामी 24 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की पटना में होने वाली बैठक को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी या खड़गे की मौजूदगी का बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा. कांग्रेस बिहार में राजद के सहारे ही टिका हुआ है.
नीतीश-मोदी की जोड़ी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी
उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. बेगूसराय की सातों सीटों पर एनडीए की जीत तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. गृहमंत्री अमित शाह के बेगूसराय आगमन को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि वे चार जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति को और धार देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment