Nalanda : बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां नहाने गए 8 युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक घोड़ा कटोरा स्थित पंचाने नदी की है. मृतकों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के करिअन्ना गांव निवासी असलम आलम मलिक का 19 वर्षीय पुत्र फैसल आलम और मोहम्मद अशरफ आलम का 23 वर्षीय पुत्र अनस आलम के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के लगभग आठ युवक दोपहर में नहाने के लिए पंचाने नदी डैम गए थे. वहीं, पानी में उतरते समय सभी युवक एक साथ गहराई में चले गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मुश्किल से छह युवकों की जान बचाई. लेकिन दो युवकों को गहरे पानी से निकालने में देरी हुई. जिस कारण दोनों की मौत हो गई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी. एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसके बाद शव को नदी से निकाला गया. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए.
Leave a Comment