Rohtas : जिले के अगरेर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपने पति और ससुर को ज़हरीला खाना खिला कर मौत के घाट उतार दिया.वहीं, ज़हर मिला खाना खाने से उसके देवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है और ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है
घटना में दो की मौत, एक की हालत नाज़ुक
मृतकों की पहचान विशाल चौधरी (पति) और बेचन चौधरी (ससुर) के रूप में हुई है.जबकि देवर विकास कुमार (14 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल, सासाराम में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
पारिवारिक कलह बना मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला लंबे समय से घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह से परेशान थी.बताया जा रहा है कि बुधवार की रात, उसने डिप्रेशन में आकर खाने में ज़हर मिला दिया, जिसे पति, ससुर और देवर ने खा लिया.विशाल और बेचन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.
किराए के मकान में रहते थे मृतक, पेशे से थे राजमिस्त्री
मृतक बेचन चौधरी मूल रूप से बक्सर जिले के गंगौरा रामपुर गांव के निवासी थे.वह अपने दोनों बेटों और बहू के साथ अगरेर में किराए के मकान में रहते थे और राजमिस्त्री का काम करते थे.
पुलिस ने महिला और उसकी मां को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही अगरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.हालांकि, फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
डॉक्टर ने की ज़हर से मौत की पुष्टि
सदर अस्पताल, सासाराम के डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अगरेर से एक पिता और उनके दो बेटों को लाया गया था. इनमें से दो की मौत हो चुकी है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.प्राथमिक जांच में पता चला है कि मौत की वजह ज़हर मिला भोजन है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment