Search

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज बने नए कप्तान, टास्क में मचाया तहलका, बेघर होने का खतरा बरकरार

Lagatar desk :  'बिग बॉस 19' का चौथा हफ्ता भी खूब ड्रामा और झगड़ों से भरा नजर आ रहा है.इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के जरिए घर के नए कैप्टन का चुनाव किया गया, जिसमें लंबे समय से सुर्खियों में बने अभिषेक बजाज ने आखिरकार कप्तानी की कुर्सी हासिल कर ली है.

 

 

अभिषेक और आवेज के बीच भिड़ंत

कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज का आक्रामक रूप देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक ने आवेज दरबार का रास्ता रोकते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की.वहीं, अमाल मलिक ने अभिषेक की हरकतों पर सवाल उठाया, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.अभिषेक के तेवरों से साफ था कि वे कप्तानी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

 

 

टास्क में पलटे समीकरण

कैप्टेंसी टास्क में एक-एक कर प्रतियोगियों को बाहर किया गया, जिससे घर के समीकरण पूरी तरह बदलते नजर आए.गौरव ने नीलम को एलिमिनेट किया ,नेहल ने जीशान को बाहर किया ,फरहाना ने तान्या, बसीर ने शहबाज, और प्रणीत ने मृदुल को टास्क से बाहर किया आवेज ने अशनूर को, और नेहल ने अमाल मलिक को एलिमिनेट किया .आखिर में अभिषेक बजाज अकेले बचे, और इसी के साथ वह इस हफ्ते के कैप्टन घोषित किए गए.

 

कप्तानी के साथ बढ़ी जिम्मेदारी

हालांकि अभिषेक बजाज ने कप्तानी हासिल कर ली है, लेकिन उनके लिए ये राह आसान नहीं होगी.अब तक वह घर में कई झगड़ों और विवादों का हिस्सा रहे हैं - खासकर शहबाज बदेशा और बसीर अली के साथ उनकी तनातनी सुर्खियों में रही है.इसके अलावा, कप्तान बनने के बावजूद अभिषेक खुद इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं.उनके साथ अशनूर कौर, बसीर अली, नेहल चुडास्मा और प्रणीत मोरे भी बेघर होने की कगार पर हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp