Ranchi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात रांची पहुंचेंगे. वह गुरुवार को यहां आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक राजधानी के रेडिसन ब्लू होटल में सुबह 11 बजे शुरू होगी. जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भाग लेंगे.
बुधवार रात 8:40 बजे रांची एयरपोर्ट पर होंगे अमित शाह
सूचना के अनुसार, अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से रात 8:40 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वे सीधे होटल रेडिसन ब्लू जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. उनके साथ गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी रांची पहुंच चुके हैं.
क्या है पूर्वी क्षेत्रीय परिषद?
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का गठन राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय के लिए किया गया है. इसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. यह बैठक साल में एक बार होती है और इसका नेतृत्व गृह मंत्री करते हैं.
बैठक में जिन मुद्दों पर होनी है चर्चा
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक चार राज्यों के बीच विकास, कानून-व्यवस्था, अंतर-राज्यीय समन्वय, खनिज राजस्व और सीमावर्ती सुरक्षा जैसे विषयों पर केंद्रित होगी.
बैठक में यह प्रमुख नेता होंगे शामिल
बिहार: विजय चौधरी और सम्राट चौधरी
ओडिशा: मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग
प. बंगाल: मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य
झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने की संभावना
झारखंड सरकार रखेगी अपनी मांगें
झारखंड सरकार की ओर से इस बैठक में गृह मंत्रालय को एक मांग पत्र (चार्टर ऑफ डिमांड) सौंपा जा सकता है. इसमें केंद्र से लंबित बकाया राशि की अदायगी, विशेष केंद्रीय सहायता, एसआरई फंड की बहाली, खनिज राजस्व में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग कर सकता है.