Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज में विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के उद्देश्य से एलुमनी कनेक्ट इंटरैक्शन सत्र का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रुति केशरी (बी.एससी आईटी, 2021–2024) और पूर्व छात्र पवन प्रसाद साहू (बी.एससी सीएस, 2023–2026), जो वर्तमान में SAP Labs में कार्यरत हैं, ने विद्यार्थियों के साथ अपनी करियर यात्रा और तैयारी से जुड़े अनुभव साझा किए.
सत्र के दौरान दोनों एलुमनी ने बताया कि सही मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और प्रोजेक्ट आधारित सीख के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों में अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं. उन्होंने छात्रों को कॉलेज स्तर से ही व्यवहारिक कौशल विकसित करने, अपने विषय से संबंधित एप्लिकेशन और प्रोजेक्ट तैयार करने की सलाह दी.
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को आज से ही अपने भविष्य की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अकादमिक अध्ययन के साथ-साथ ऐसे प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स विकसित करना आवश्यक है, जो वास्तविक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करें.
इससे छात्रों की क्षमताओं में वृद्धि होगी और प्लेसमेंट सेल, एलुमनी कनेक्ट और कॉलेज प्रबंधन को भी छात्रों की समस्याओं के समाधान में सहयोग मिलेगा.कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती की भूमिका सराहनीय रही. कॉलेज प्रशासन ने उनके समन्वय और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment