Ranchi: हरमू में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की घटना के मामले में परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी. नशा नाश ही करता है और जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है.
नशे और गति पर अगर नियंत्रण नहीं तो वाहन नहीं चलाएं
पोस्ट में आगे लिखा है कि इस मां और उसके परिवार के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं और वाहन धारकों, परिवार युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि नशे और गति पर अगर नियंत्रण नहीं तो वाहन नहीं चलाएं और संदेश देना चाहता हूं कि अब ऐसे मामलों हमेशा के लिए वाहन और वाहन चालक का लाइसेंस कैंसिल होगा और माननीय न्यायालय द्वारा जो दंड और सजा का प्रावधान वो अलग होगी.
एक गलती समस्त परिवार को बिखेर देती है
जीवन अनमोल है, एक गलती समस्त परिवार बिखेर देती है. जन-जन से अपील है आप सभी परिवहन साथी बनें, अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से वाहन चला रहा हो या उपयोग कर रहा हो तो" तस्वीर लें मुझे साझा करें,त्वरित कार्यवाही होगी" सभी अपने आस पास के क्षेत्र से अपनी सहभागिता दें और इस मुहिम के माध्यम से समाज को जागरूक करें. जागरुक_झारखंडी_बनें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment