Search

गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के हत्यारों विकास तिवारी व अन्य की अपील पर हाईकोर्ट में सितंबर में सुनवाई

Ranchi: हजारीबाग सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोगों की हत्याकांड के दोषी कुख्यात विकास तिवारी, संतोष पांडेय, दिलीप साव, राहुल देव पांडेय और विशाल सिंह ने अपनी सजा के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील दायर की है. 


उक्त सभी दोषियों की अपील पर हाईकोर्ट 1 सितंबर को सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस प्रदीप श्रीवास्तव की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई होगी. 


हजारीबाग सिविल कोर्ट ने वर्ष 2020 में विकास तिवारी, संतोष पांडेय, दिलीप साव, राहुल देव पांडेय और विशाल सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 2 जून 2015 को हजारीबाग कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े कोर्ट में पेशी के लिए आए सुशील श्रीवास्तव, सहयोगी कमाल खान और ग्यास खान की हत्या भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एके- 47 से कर दी गई थी. इस घटना को गैंगस्टर पांडेय गिरोह द्वारा दिया गया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp