Sivan : बिहार के सिवान से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पटाखा बम बनाने के दौरान जोरदार धमाका हुआ है. जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. मामला हुसैनगंज थाना के बडरम गांव की है. जिस घर में बम बनाया जा रहा था वो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
यह हादसा गुरूवार को तब हुआ जब इलाके में मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरस्त है. इससे गंभीर सवाल खड़े हो रहे है. मुख्यमंत्री की यात्रा है और इलाके में ऐसा धमाका होना चिंता का विषय है.
आशंका जताई जा रही है कि यह एक पटाखा ही था या फिर असली बम. धमाके का असर आसपास के घर में भी हुआ है. कई घरों को नुकसान पहुंचा है. धमाके की आवाज से पूरे इलाके हलचल मच गई है.
लोगों के अनुसार गांव में अवैध रूप से पटाखा या विस्फोटक सामग्री तैयार की जा रही थी. इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट में गांव के ही एक की मौत हुई है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना हुसैनगंज थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस मलबा हटाकर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम किस तरह का था और किस वजह से धमाका हुआ. आसपास के लोगों से घर के मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment