Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गौंड, महाप्रबंधक दीप शेखर और सहायक महाप्रबंधक अजय पांडेय ने शिष्टाचार मुलाकात की.
इस दौरान राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच राज्य कर्मियों के लिए गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर 23 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित एमओयू से संबंधित जानकारी दी गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मियों को बेहतर और सुरक्षित माहौल में कार्य करने के लिए आवश्यक सुविधाएं और सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
इसी क्रम में राज्य कर्मियों और उनके परिजनों के सुरक्षित जीवन को ध्यान में रखते हुए बैंकों के सहयोग से सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं.
बताया गया कि राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर एमओयू किया जाना है. इस पैकेज के तहत जिन राज्य कर्मियों, अवकाश प्राप्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों का वेतन खाता बैंक ऑफ इंडिया में होगा, उन्हें दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment