Search

मोरहाबादी में अनियंत्रित कार पोल से टकराई, बाल बाल बचे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग

Ranchi :  रांची के मोरहाबादी इलाके में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सुबह के समय जब सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी राजकीय अतिथिशाला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक वोल्वो कार अनियंत्रित होकर रामदयाल मुंडा पार्क के समीप एक पोल से जा टकराई.

 

कार चालक को आई मामूली चोटें

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे किसी भी व्यक्ति को कार ने अपनी चपेट में नहीं लिया, जिससे एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया. हालांकि, कार चालक को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं.

 

जांच में जुटी पुलिस 

लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाने के कार्य में जुट गई. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है कि आखिर किस कारण से कार अनियंत्रित हुई. यह घटना एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है, खासकर उन इलाकों में जहां सुबह के समय लोग बड़ी संख्या में मौजूद होते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp