- ट्रैफिक नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
- हेलमेट नहीं, नंबर प्लेट पर नंबर भी अधूरी
Ranchi : शहर में पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चला रही है. मुख्य चौक-चौराहे पर सारे कैमरे एक्टिव कर दिए गए हैं, ताकि बिना हेलमेट, ओवरस्पीड और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके.
इसके बावजूद युवक सड़कों पर खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बायपास रोड पर गुरुवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, यहां डीपीएस स्कूल के पास एक बाइक सवार युवक बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते पाया गया. बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर भी आधे मिटे हुए थे. हैरान करने वाली बात यह थी कि बाइक पर 'एडवोकेट' का लोगो लगा हुआ था.
इस तरह की लापरवाही न सिर्फ नियमों की अनदेखी है, बल्कि खुद के अलावा दूसरों लोगों की जान जोखिम में डालती है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर इतनी सख्ती है, तो फिर ऐसे लोग कैसे बच निकल रहे हैं. क्या 'एडवोकेट' का लोगो लगाकर लोग नियमों की ताक पर रख सकते हैं.
इस तरह के मामलों में ट्रैफिक विभाग को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सिर्फ चालान काटना काफी नहीं, बल्कि दोबारा ऐसे उल्लंघन न हों, इसके लिए वाहन जब्ती और लाइसेंस सस्पेंशन जैसे कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment