Ranchi : रांची पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोंदा थाना क्षेत्र से कांके के रहने वाले सौरभ तिर्की और रितेश गाड़ी को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार की दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्बन हार्ट में एक निर्माणाधीन भवन में कुछ अपराधी अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया.
गठित टीम ने अर्बन हार्ट में स्थित निर्माणाधीन भवन पर छापेमारी की, इसी दौरान पुलिस को देखते ही वहां मौजूद अपराधी भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और एक लोहे का भुजाली बरामद किया गया. जांच में यह भी पता चला है कि दोनों अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से योजना बना रहे थे.
Leave a Comment