New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी की 3,000 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी की इस कार्रवाई का सीधा असर आज शेयर बाजार और उनके समूह की कंपनियों पर देखने को मिला है.
बाजार खुलते ही अनिल अंबानी की दो प्रमुख कंपनियों रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. सिर्फ इन दो कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट से ही अंबानी को करीब 1,831 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
रिलायंस इंफ्रा को बड़ा झटका
ईडी की कार्रवाई के बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान शेयरों में 5% की गिरावट आई और करीब सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर लोअर सर्किट में फंस गए. इस वजह से शेयर की कीमत 10.80 गिरकर 205.16 रुपये पर आ गयी.
कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 8,767.18 करोड़ रुपये से घटकर 8,329.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी एक ही दिन में कंपनी का मार्केट कैप 437 करोड़ रुपये घट गया.
रिलायंस पावर में भी भारी गिरावट
दूसरी ओर, रिलायंस पावर के शेयरों में भी बिकवाली का दौर जारी है. शुरुआती दौर में कंपनी के शेयरों में 6.05% तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 43.61 पर पहुंच गया. इस गिरावट से कंपनी की मार्केट वैल्यू 19,198 करोड़ रुपये से घटकर 17,804 करोड़ रुपये पर आ गई.
हालांकि बाद में कंपनी में थोड़ी रिकवरी आई, लेकिन यह लाल निशान पर ही ट्रेड करती नजर आई. 2 बजकर 13 मिनट पर कंपनी के शेयर 5.47 फीसदी गिरावट के साथ 43.88 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी का मार्केट कैप 17,804 करोड़ से बढ़कर 18,146 करोड़ हो गई.
बाजार में चिंता का माहौल
ED की कार्रवाई के बाद निवेशकों के बीच चिंता बढ़ गई है. इस तरह एक ही दिन में रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर के शेयरों में गिरावट से अनिल अंबानी को 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.
विश्लेषकों का मानना है कि जब तक इस मामले पर कोई स्पष्टता नहीं आती, रिलायंस समूह की कंपनियों पर दबाव बना रह सकता है. आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment