Search

अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन, अपरिहार्य कारण से नहीं पहुंच पाये स्वास्थ्य मंत्री

Ranchi :    रांची स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के नव निर्मित भवन का आज उद्घाटन किया गया, जिसमें ओपीडी, पैथोलॉजी और पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन वे किसी अपरिहार्य कारणवश नहीं पहुंच सके.

 

अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज से करवाया उद्घाटन

मंत्री की अनुपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम को प्रतीकात्मक रूप से आगे बढ़ाया गया. अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में उपचाराधीन मरीज एमडी जाहिद (बसिया, बालूमाथ, लातेहार निवासी) के हाथों भवन का उद्घाटन करवाया. कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोग मौजूद रहे. हालांकि मंत्री की गैरमौजूदगी को लेकर कुछ लोगों में निराशा भी देखी गई. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि किसी अपरिहार्य कारणवश मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp