Lagatar desk : एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. आज भी दर्शक इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी को बड़े ही प्यार से याद करते हैं. अब, नवरात्रि के पावन अवसर पर अंकिता ने सुशांत के साथ बिताए एक खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को भावुक कर दिया है.
अंकिता ने शेयर किया 'पवित्र रिश्ता' का पुराना वीडियो
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘पवित्र रिश्ता’ की एक पुरानी क्लिप शेयर की है, जिसमें वह और सुशांत नवरात्रि के मौके पर डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शेयर किया गया था, जिसे अंकिता ने री-पोस्ट किया. इस वीडियो को देखकर फैंस पुरानी यादों में डूब गए हैं, खासकर उन दिनों को याद करते हुए जब टीवी पर 'अर्चना और मानव' की जोड़ी हर घर में मशहूर थी.
नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की है क्लिप
इस वीडियो में अंकिता और सुशांत पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं और पूरे उत्साह से डांडिया खेलते दिखते हैं. यह ‘पवित्र रिश्ता’ के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की क्लिप बताई जा रही है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों के दिलों को छू गई. खास बात यह रही कि अंकिता ने इस वीडियो पर कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन सिर्फ वीडियो साझा करके उन्होंने अपनी भावनाएं बखूबी जाहिर कर दीं.
'पवित्र रिश्ता' के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
‘पवित्र रिश्ता’ की शुरुआत 2009 में हुई थी और इस शो ने ही अंकिता और सुशांत को लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इसी शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और रियल लाइफ में भी उनका अफेयर शुरू हुआ. हालांकि कुछ वर्षों बाद उनका रिश्ता टूट गया.14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था, जिससे उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा था. वहीं अंकिता ने 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment