Search

Bigg boss 19 : सलमान ही होस्ट करेगें 'वीकेंड का वार',तान्या मित्तल को मिलेगा बर्थडे सरप्राइज

Lagatar  desk : हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान होस्ट करेंगी. लेकिन शो के नए प्रोमो में सलमान खान की मौजूदगी ने फैंस को चौंका दिया है. इसका मतलब साफ है कि सलमान इस हफ्ते भी मंच पर दिखाई देंगे और घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे.

 

इस हफ्ते का वीकेंड का वार ढेर सारी मस्ती और ड्रामा से भरपूर होगा. जहां एक ओर वरुण धवन अपनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की टीम के साथ प्रमोशन के लिए आएंगे, वहीं गौहर खान घरवालों को रियलिटी चेक देंगी.

 

 

सलमान खान ने लगाई अमाल और मृदुल की क्लास


सलमान खान इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाएंगे, खासकर अमाल मलिक और मृदुल तिवारी की. दोनों हाल ही में शो के स्टार कंटेस्टेंट बन चुके हैं, लेकिन उनके गेमप्ले को लेकर सलमान नाराज नजर आएंगे.

 

तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेशन


27 सितंबर को घर की सदस्य तान्या मित्तल का जन्मदिन है, और इस पूरे हफ्ते वह इसे ‘बर्थडे वीक’ के तौर पर सेलिब्रेट करती दिखीं. प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान स्टेज पर आते हैं और तभी कुछ असिस्टेंट्स ‘बकलावा’ लेकर पहुंचते हैं. सलमान पूछते हैं, "ये सब क्या हो रहा है? फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं, ओहो… बॉस का बर्थडे है

 

छेड़ते हुए सलमान तान्या से कहते हैं कि बिग बॉस ने तुम्हारे लिए दुबई से बकलावा भेजा है. शहबाज और अभिषेक बजाज घर के अंदर जाकर बकलावा देते हैं, जिस पर तान्या कहती हैं, मैं उम्मीद कर रही हूं कि ये दुबई से ही आया हो.सलमान मजाक करते हैं, नहीं, दुबई से थोड़ा पहले… दांडा. इस पर सब हंसने लगते हैं.

 

नकाब उठाने वाला टास्क और तान्या की बेइज्जती


लेकिन हंसी-मजाक के इस माहौल के बाद माहौल गंभीर हो जाता है. सलमान खान नेहल को एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें घर के तीन सदस्यों के असली चेहरे उजागर करने होते हैं.
नेहल सबसे पहला नाम तान्या मित्तल का लेती हैं और उनके मुंह पर पानी मार देती हैं.

 

नेहल कहती हैं, तान्या मित्तल सौ मुखौटे पहनकर घूम रही हैं. इन्होंने अमाल के साथ एक अलग ही कहानी बना रखी है.अब देखना दिलचस्प होगा कि नेहल के इन आरोपों का अमाल मलिक और बाकी घरवाले क्या रिएक्शन देते हैं, और क्या यह सब तान्या के गेम को नुकसान पहुंचाएगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp