Ranchi : हरमू रोड स्थित रांची गौशाला न्यास समिति के तत्वावधान में शनिवार से अन्नपूर्णा सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा के अंतर्गत राहगीरों और जरूरतमंदों को मात्र 10 रुपये में रोटी, सब्ज़ी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा. यह पहल स्व. प्रेम कुमार पोद्दार की स्मृति में शुरू की गई है.
कार्यक्रम का शुभारंभ गोकुल धाम में हुआ जहां दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडालों के अध्यक्षों और शहर के प्रमुख व्यवसायियों को स्मृति चिन्ह और चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में गौसेवा की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि आज की पीढ़ी में गौसंवर्धन और सेवा के प्रति संस्कारों की कमी देखी जा रही है. ऐसे प्रयासों के ज़रिए युवाओं को गौशाला से जुड़ने और संस्कृति की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.
कार्यक्रम में पुष्पा पोद्दार, पुनीत पोद्दार, प्रेम मित्तल, रतन जालान, कावि प्रसाद, किशन अग्रवाल, महावीर सोमानी, प्रकाश काबरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.सेवा के तहत भोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राहगीरों के बीच परोसा जाएगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment