Search

भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को होगा चुनाव , नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त

Lagatar Desk :   निर्वाचन आयोग ने भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. ईसी के अनुसार, मतदान (यदि आवश्यक हो) 9 सितंबर को होगा, जो सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक चलेगा. वहीं काउंटिंग (यदि आवश्यक हो) भी 9 सितंबर को ही होगी. 

 

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होंगे : 

चुनाव आयोग 7 अगस्त को चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करेगा. 

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.

नामांकनों की जांच 22 अगस्त को होगी.  

उम्मीदवार अपना नाम 25 अगस्त तक वापस ले सकते हैं.

मतदान (यदि आवश्यक हो) 09 सितंबर को होगा.

मतदान सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक होगा.

मतगणना (यदि आवश्यक हो) 09 सितंबर को होगी. 

21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि 21 जुलाई की रात जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य संबंधी कारण बताया था. धनखड़ के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को स्वीकार कर लिया था. धनखड़के इस्तीफा देने के बाद से उपराष्ट्रपति का पद खाली था. करीब 10 दिनों के बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp