- बच्चों ने दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
Ranchi : सेंट जेवियर स्कूल, डोरंडा (जूनियर सेक्शन) में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित किया गया. इस बार समारोह की थीम चिंगारी जगाएं, चैंपियन बनें थी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रांची डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
कई खास मेहमान रहे मौजूद
इस अवसर पर डीआईजी, एससीआरबी रांची वाई.एस. रमेश विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इनके अलावा स्कूल के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग, सुपीरियर फादर सुधीर कुमार कुजूर, फादर अजीत खेस (SAR रांची), मनीषा तिर्की, डॉक्स प्रेसिडेंट आशीष बुधिया और संत एंथनी स्कूल के प्राचार्य सी. ए. फ्रांसिस सहित कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह की गरिमा बढ़ाई.
डीसी ने बच्चों को किया प्रेरित
डीसी भजंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चा खास होता है. हमें उनकी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए. उन्होंने बच्चों को मोबाइल का सही उपयोग करने की सलाह दी. साथ ही अभिभावकों को बच्चों की संगति व आदतों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी.
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में केजी से लेकर कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के लिए पुरस्कृत किया गया. मेडल और सर्टिफिकेट के साथ बच्चों को किताबें भी भेंट की गईं, जिन्हें डॉक्स (पूर्व छात्र संघ) द्वारा प्रायोजित किया गया था.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
छात्रों ने रंगारंग नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य फादर कुलदीप लिंडा ने सभी मेहमानों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया. स्कूल गीत के साथ समारोह का समापन हुआ.