Search

करमटोली-मोरहाबादी से साइंस सिटी तक बनेगा फ्लाईओवर, साइंस सिटी से रिंग रोड तक फोरलेन की भी मिली मंजूरी

Ranchi : राजधानी रांची में ट्रैफिक दबाव को कम करने और शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन महत्त्वपूर्ण पथ निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं.


स्वीकृत तीन प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं


1.    अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ होते हुए चापू टोली तक एलिवेटेड फ्लाईओवर
2.    करमटोली-मोरहाबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर एवं साइंस सिटी से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क
3.    रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर एवं फोरलेन मार्ग


मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को प्रस्तुति स्तर पर ही स्वीकृति प्रदान की है और संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि डीपीआर तैयार कर इन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाए.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सिर्फ रांची ही नहीं, राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए व्यवस्थित और दीर्घकालिक समाधान तलाशे जाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए.

Follow us on WhatsApp